Saturday, 14 April 2018

Mujhe Bachalo!! - मुझे बचा लो | Short documentary film

राइटर, सोशल एक्टिविस्ट एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी ने ग्लोबल वार्मिंग के खतरों के प्रति चेताते हुए इससे निपटने की दृष्टि पर्यावरण को बचाने की दिशा में अपने पूर्व के प्रयासों में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए अब पर्यावरणीय सुरक्षा को लेकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। इसमें इस विषय की फ़िल्म के जरिए सुंदर एवं सरल ढंग से फिल्माया गया है। पिछले एक साल से इस विषय पर विभिन्न जानकारियां जुटलाते हुए इस फ़िल्म में सेवाव्रती नित्यानंद जी स्वामी ने विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुए फ़िल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है। इस फ़िल्म  में विषय पर विशिष्ट उपायों की जानकारी देते हुए स्वामीजी की यह बात उनके ही श्रीमुख से अत्यंत प्रभावशाली भाषा में बतलाई है कि "भारत की देशी गाय का घी अग्नि में समर्पित करने से वातावरण में एक टन आक्सीजन पैदा होती है" ओजोन परत के शरण को रोकने की दृष्टि से विश्व के लिए यह अत्यन्त उपयोगी जानकारी है, जिसे फ़िल्म के माध्यम से सुन्दर ढंग से फिल्माया गया है। फिल्म को देखने के लिए निम्न लिंक पर जाएं -

Sunday, 18 March 2018

5th KAF अवार्ड्स, मुंबई में 1 अप्रैल 2018 को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करेंगे 'मर्द प्राइम मिनिस्टर' के रूप में सम्मानित

मुंबई| 5th KAF अवार्ड्स मुंबई में 1 अप्रैल 2018 को आयोजित होगा| अवार्ड्स  के आर्गेनाइजर फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं बॉलीवुड एक्टर रविन्द्र अरोरा ने बताया कि लोखंडवाला गार्डन में आयोजित होने जा रहे KAF अवार्ड्स में  फ़िल्मी दुनिया कि विभिन्न हस्तियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा| वहीं इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत होगी कि यहाँ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साहसपूर्ण निर्णयों एवं सफलता भरे तीन वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें 'मर्द प्राइम मिनिस्टर' के रूप में विभूषित किया जाएगा|


Thursday, 18 January 2018

राजस्थानी फिल्म समारोह 2017 का जयपुर में हुआ समापन




राजस्थानी फिल्म समारोह 2017  का राजस्थानी फिल्म, कला - संस्कृति एवं साहित्य से जुडी विभिन्न हस्तियों के सम्मान समारोह के साथ यहाँ तोतुका भवन ऑडिटोरियम, जयपुर में  25 दिसम्बर 2017 को समापन हुआ| राजस्थानी फिल्म समारोह के फाउंडर एवं सी.इ.ओ. चिरंजी कुमावत ने बताया कि यह समारोह आचार्य महामंडलेश्वर श्री बालमुकुंदाचार्य जी हाथोज धाम के मंगल सानिध्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें  प्रख्यात निर्माता एवं निर्देशक श्री के. सी. बोकाड़िया एवं श्री रमेश मोदी ने उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढाई|